ऐसा रहा कॅरियर का चढ़ता ग्राफ
बीते साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में इन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जाना था, लेकिन उस मौके पर वह पहुंच नहीं सके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय वह भारतीय वनडे टीम का हिस्सा थे। वह टीम उस समय खेल के लिए इंग्लैंड के दौरे पर थी। अब अश्विन के खेल के जादू की बात करें तो इन्होंने अब तक कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इन टेस्ट मैचों में इन्होंने 124 विकेट झटके।

19वें टेस्ट मैच में बनाया रिकॉर्ड
इसके अलावा वनडे मैचों में इन्होंने 139 विकेट गिराए। वहीं अपने 25 टी20 मैचों में अश्विन ने 26 विकेट लिए। इनकी उपलब्धियों में नवंबर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच भी शामिल है। ये इनके कॅरियर का 19वां टेस्ट मैच था। इस मैच में इन्होंने अपने कॅरियर के 100 विकेटों को झटकने का ग्राफ पूरा कर लिया।  

अश्विन खुद को मानते हैं किस्मत वाला
अश्विन के नाम पर बीते 80 सालों में सबसे कम मैचों में ढेरों उपलब्धियां हासिल करने का रिकॉर्ड बना। इस जबरदस्त गेंदबाज के सामने अच्छे से अच्छे क्रिकेटर का टिकना दूभर हो गया। अब अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद अश्विन कहते हैं कि उनका अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है। वह कई मायनों में खुद को भाग्यशाली मानते हैं और इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया भी करते हैं। इसके आगे वह कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ और सिर्फ देश के लिए खेला है। इसके अलावा अब इस खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर वह खुद को काफी किस्मत वाला मानते हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk