सिकंदरा-बोदला आरओबी के हाल में शुरू होने के आसार नहीं

आगरा। रावली पुल पर सदर भट्ठी की ओर सीढि़यां बनाई जाएंगी। इसके लिए डीएम पंकज कुमार ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

आवागमन में होती थी परेशानी

बता दें, रावली पुल के ज्यादा ऊंचा होने से सदर भट्ठी रोड के दुकानदारों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसके चलते फुटपाथ पर जाने के लिए सीढि़यां बनाने का फैसला लिया गया है। सेतु निगम के इंजीनियरों ने इस पर काम शुरू कर दिया है। निर्माणाधीन पुल से जाम की स्थिति को देखते हुए वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है।

सितम्बर के पहले सप्ताह तक पुल के दुरुस्त होने की उम्मीद

पुल का काम 15 अगस्त तक पूर्ण करने का दावा सेतु निगम अधिकारियों का खोखला ही साबित हुआ। अब वे सितम्बर के पहले सप्ताह तक रावली पुल को दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं। अभी पुल पर केवल पेंट ही किया जा सका है। गिट्टियां बिछाई जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते पुल की रोड पर काम करना सम्भव नहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर सिकंदरा-बोदला आरओबी के तो सितम्बर के पहले सप्ताह तक भी शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।