KANPUR : बार काउंसिल के आह्वान पर मंडे को वकीलों ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के विरोध में कचहरी परिसर में घूम-घूम कर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पुतले की शवयात्रा निकाल कर शताब्दी गेट पर फूंका। कुलभूषण को फांसी की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान के खिलाफ वकीलों में गुस्सा है। मंडे को बार काउंसिल ने पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर विरोध का आह्वान किया। कानपुर कचेहरी में वकीलों ने ढोलक-मजीरे के साथ पाकिस्तान को सद्बुद्धि के लिए राम धुन गाई। साथ ही पाकिस्तान होशमें आओ की नारेबाजी भी की गई। बार एसोसिएशन के महामंत्री योगेन्द्र अवस्थी ने कहा कि कुलभूषण जाधव को बिना उसका पक्ष सुने ही फांसी की सजा दे दी गई। मांग की गई कि भारत सरकार हर हाल में कुलभूषण को रिहा कराए। बार के पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी, लायर्स के राकेश तिवारी, आरएन सिंह, जीतेन्द्र पाण्डेय, मुमताज रसूल, सुनील शुक्ला, शबनम आदिल, दीनू उपाध्याय आदि रहे।