भारतीय रिज़र्व बैंक ने छमाही मुद्रा नीति की घोषणा कर दी है और जैसा कहा जा रहा था रिज़र्व बैंक ने अहम ब्याज़ दर में बढ़ोत्तरी कर दी है।

रिज़र्व बैंक की इस घोषणा से अब रेपो रेट 8.25 प्रतिशत हो गया है। रेपो रेट वो दर है जिस पर रिज़र्व बैंक व्यावसायिक बैंकों को ऋण देता है।

महंगा लोन

रिज़र्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। रिवर्स रेपो रेट वो दर है, जिस दर पर रिज़र्व बैंक उसके पास बैंकों की जमा धनराशि पर ब्याज़ देता है। रिवर्स रेपो रेट इस समय 7.25 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि रिज़र्व बैंक की इस घोषणा के बाद होम लोन और अन्य सभी लोग और महंगे हो सकते हैं। पिछले 18 महीनों में रिज़र्व बैंक ने 12वीं बार ब्याज़ दरों में बढ़ोत्तरी की है।

International News inextlive from World News Desk