डिविलियर्स (66) और मनदीप (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट की 113 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स ने हर्षल पटेल (2/15), युजवेंद्र चहल (2/20), श्रीनाथ अरविंद (2/20) और डेविड वीज (2/32) की उम्दा गेंदबाजी से रॉयल्स को 19 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया. मिशेल स्टार्क ने 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया.  रॉयल्स की ओर से सिर्फ अजिंक्य रहाणे (42) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. रॉयल्स की टीम पूरी पारी के दौरान कभी बेंगलुरु के लक्ष्य के आस पास पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी.

रॉयल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब शेन वॉटसन (10) अरविंद की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे. संजू सैमसन ने भी आठ गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया. कप्तान स्टीव स्मिथ (12) भी वीज की गेंद पर डिविलियर्स को बेहद आसान कैच दे बैठे, जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया. 87 रन पर पांचवें विकेट के तौर पर रहाणे के आउट होने के बाद राजस्थान के लिए उम्मीद की कोई किरण नहीं बची. टूर्नामेंट की शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुड्डा भी केवल 11 रन का योगदान दे सके. राजस्थान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार सके. यही नहीं रॉयल्स की पारी में एक भी छक्का नहीं लग सका.

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन क्रिस गेल (27) अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. कप्तान विराट कोहली को पहले पांच ओवर में सिर्फ सात गेंद खेलने को मिलीं. कुलकर्णी ने छठे ओवर की अंतिम गेंद पर गेल को बोल्ड कर बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट पर 41 रन किया। गेल ने 26 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया. कुलकर्णी ने अगले ओवर में कोहली (12) को भी अपनी ही गेंद पर लपककर बेंगलुरु को दूसरा झटका दिया.

 

डिविलियर्स और मनदीप ने इसके बाद पारी को संभाला. बेंगलुरु की टीम 10 ओवर में दो विकेट पर 60 रन ही बना सकी थी. दोनों ने 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. डिविलियर्स ने 38 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली. मनदीप ने 34 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. इन दोनों की उम्दा पारियों की मदद से टीम अंतिम छह ओवर में 86 रन जोडऩे में सफल रही. रॉयल्स की ओर से धवल कुलकर्णी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए. मॉरिस और फॉकनर काफी महंगे साबित हुए. दोनों ने चार-चार ओवर में 42-42 रन लुटाए. मॉरिस को एक विकेट मिला, जबकि फॉकनर एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.

अब आरसीबी कल रांची में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी जब ये दोनों सेंकेड क्वारलिफायर एक दुसरे को मात देने की कोशिश करेंगे. चेन्नई को पहले क्वालीफायर में मंगलवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 25 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. फाइनल अपनी जगह बनाए रखने के लिए जहां सीएसके पूरी तैयारी से मैदान पर उतरेगी वहीं पहली बार फाइनल जीतने का सपना संजोए आरसीबी भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहेगी. बेंगलुरू के कप्तान कोहली पहले ही कह चुके हैं कि बस एक अच्छा मैच उनके सपनों को पूरा करने का मौका दे सकता है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk