डेनियल विटोरी की कैप्टेंसी में बेंगलूर के लिए यह सीजन का फर्स्ट मैच होगा और उनका बल्लेबाजी लाइन अप काफी अटैकिंग है जिसमें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे बड़े स्टार हैं।

 बेंगलूर की टीम ट्राइ करेगी कि विटोरी अनिल कुंबले की लेगेसी को उसी तरह आगे बढ़ाएं जिस तरह से वह न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हैं।

 गेल के अलावा बेंगलूर की टीम में फार्म में चल रहे बैटसमैन विराट कोहली शामिल हैं.  आस्ट्रेलियाई टूर और फिर एशिया कप में शानदार पर फारमेंस ने उन्हें लाइम लाइट में ला दिया और वह इसी फार्म को कंटीन्यू रखने की कोशिश करेंगे।

 वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को इरफान पठान के नॉट आउट 42 रन की इनिंग से कोलकाता नाइटराइडर्स पर आठ विकेट से जीत मिली थी और वे आगे भी उनसे ऐसा ही अटैक एक्सपेक्ट करेंगे. 

 उनकी गेंदबाजी काफी इर्पोटेंट है जिसमें मोर्ने मोर्कल ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव और रोल्फ वान डर मर्व ने दो दो विकेट झटके। इससे कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम नौ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

 दिल्ली की टीम हालांकि महेला जयवर्धने, केविन पीटरसन और डेविड वार्नर के बिना ही होगी क्योंकि यह सभी अपनी नेशनल टीमों की ओर से खेलने में बिजी हैं। रास टेलर भी साउथ  अफ्रीका के अगेंस्टी थर्ड टेस्ट के दौरान हाथ में इंजरी के कारण अवेलेबल नहीं होंगे. 

 इससे सहवाग को नमन ओझा और वेणुगोपाल राव के साथ एक्ट्रा रिस्पांलसिबिलिटी उठानी होगी। नए टीम मेंबर  वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं जो इस फारमेट में अपनी बैटिंग से सभी को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk