-विकराल होती ट्रैफिक जाम की समस्या और सड़क दुर्घटनाओं पर परिवहन मंत्रालय गंभीर

- तीसरे चालान पर ट्रेनिंग सेंटर्स में प्रॉपर ड्राइविंग सिखाने के बाद ही इश्यू होगा लाइसेंस

kanpur@inext.co.in

KANPUR। कानपुराइट्स को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने की आदत को अब बदलना होगा। विकराल होती ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर परिवहन मंत्रालय बेहद गंभीर है। इसलिए रोड्स पर चलते समय हुए चालान को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। क्योंकि दो चालान के बाद तीसरे चालान पर आरटीओ ड्राइविंग लाइसेंस जमा कर लेगा। फिर ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के बाद ही डीएल मिलेगा। परिवहन विभाग के मिले आदेशों इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर्स का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है।

आरटीओ सिखाएगा ट्रैफिक रूल्स

परिवहन मंत्रालय की ओर से आए निर्देशों के मुताबिक रोड पर चलने वाले वाहनों के दो चालान काटे जाने के बाद अगर तीसरे चालान पर पकड़े जाते हैं। तो आरटीओ उसका लाइसेंस जब्त कर लेगा। फिर उन्हें ट्रेनिंग सेंटर्स में ट्रेनिंग लेनी होगी। जिसके बाद ही लाइसेंस दुबारा इश्यू होगा। ट्रैफिक रूल्स सेंटर्स में बताए जाएंगे। ताकि यदि रोड पर गाड़ी चलाते वक्त इसकी पूरी जानकारी हो।

ड्राइविंग सेंटर्स की तैयार होगी सूची

आरटीओ ड्राइविंग सिखाने वाले सेंटर्स की सूची तैयार करने में लगा है। एआरटीओ एसके सिंह ने बताया कि आरटीओ में जो ड्राइविंग सिखाने वाले सेंटर्स रजिस्टर्ड हैं। उनकी सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इन्हीं सेंटर्स में ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। बाकि अगर शासन खुद सेंटर्स खोलता है। तो अलग बात है।

वर्जन:

सड़क शासन स्तर पर तैयारी चल रही है। तीन बार चालान के बाद लाइसेंस जब्त कर तभी दिया जाएगा। जब ड्राइविंग सेंटर्स से सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इसके लिए सिटी के ड्राइविंग सिखाने वाले सेंटर्स की सूची बनाकर भेजी जाएगी।

- एसके सिंह, एआरटीओ