PATNA: नीट ख्0क्7 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल आ चुका है। लिहाजा, स्टूडेंट्स तैयार हो रहे हैं। ऑल इंडिया क्भ् परसेंट कोटा सीटों की काउंसलिंग उसी प्रकार से होगी जैसा कि पिछले कुछ सालों में की गई थी। छात्र काउंसलिंग से संबंधित हर अपडेट के बारे में जानकारी ले रहे हैं। ऑल इंडिया काउंसलिंग की प्रक्रिया फ् जुलाई को शुरू होगी। जहां ब्70 कॉलेजों में एमबीबीएस की म्भ्,क्70 सीटों और फ्08 मेडिकल कॉलेजों में करीब ख्भ्,7फ्0 बीडीएस सीटों पर एडमिशन के बारे में तय किया जाएगा।

धैर्य रखें, घबराएं नहीं

अभी काउंसलिंग शुरू होने वाला है। लेकिन कई छात्र अभी से ही तनाव में है। गोल इंस्टीट्यूट के एमडी विपिन कुमार ने कहा कि फ‌र्स्ट काउंसलिंग में यदि बेहतर च्वाइस नहीं मिले तो घबराएं नहीं। सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। इसके अलावा काउंसलिंग के दौरान एजुकेशन डॉक्यूमेंट आदि को तैयार रखें। यदि आरक्षण श्रेणी में हैं तो कास्ट सर्टिफिकेट आदि भी रख लें।

बाक्स में

---------

इन बातों का रखें ध्यान

- रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फीलिंग (भ् जुलाई से) और संकेतक सीट फ् से क्क् जुलाई (रजिस्ट्रेशन क्क् जुलाई को केवल भ् बजे तक होगा)

- च्वाइस फीलिंग और लॉकिंग क्ख् जुलाई (केवल भ् बजे तक)

- सीट आवंटन की प्रक्रिया (राउंड क्)क्फ्-क्ब् जुलाई

- राउंड क् का रिजल्ट का पब्लिकेशन -क्भ् जुलाई

-पहले राउंड के खिलाफ मेडिकल अलॉटमेंट पर रिपोर्टिग, डेंटल कॉलेज: क्म् जुलाई से ख्ख् जुलाई(शाम भ् बजे तक)

- च्वाइस फीलिंग और लॉकिंग (राउंड ख्) और नया रजिस्ट्रेशन क् अगस्त से ब् अगस्त (रजिस्ट्रेशन शाम भ् बजे तक होगा)

-सीट आवंटन की प्रक्रिया - ख्भ् अगस्त से 7 अगस्त

-राउंड ख् रिजल्ट पब्लिकेशन 8 अगस्त

- राउंड ख् के खिलाफ अलॉटेड मेडिकल में रिपोर्टिग /डेंटल कॉलेज- 9 अगस्त से क्म् अगस्त(शाम भ् बजे तक)

- खाली बची सीटों का राज्य कोटा में ट्रांसफर :क्म् अगस्त (शाम भ् बजे के बाद)