थींम : रियल और वर्चुअल लाइफ के बीच का द्वंद, घण्टो लोग अपने फोन पर लगे रहते हैं, इस असल दुनिया से अलग थलग नहीं होना चाहिये

कहानी : गेमिंग और फिल्मों की मायावी दुनिया में सेट कहानी बेहद बिलिवेबल है।

वी एफ एक्स और 3D : फिल्म का मेजर हिस्सा वर्चुअल वर्ल्ड में है इसलिए ये फिल्म वी एफ एक्स हैवी है पर वी एफ एक्स बेहद अच्छे हैं। मैंने ये फिल्म अभी 3D में देखी है पर बेहद इच्छा है कि इसे 4DX में भी देखूं।

फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी : ये भी एक अहम हिस्सा है जो फिल्म को बेटर बनाता है।

ईस्टर एग सिनेमा : इस फिल्म में गेमिंग और फिल्मों की दुनिया के इतने रेफ्रेसस मिलेंगे की आप चकित हो जाएंगे। प्लस ये बहुत सारी रियल घटनाओं के ईस्टर एग भी छुपाये हुए हैं।

संगीत : परफेक्ट है

प्रोडक्शन डिजाइन : बेहद शानदार, 2045 की धरती का चित्रण बहुत अच्छा है।

वर्डिक्ट

कुलमिलाकर ये फिल्म आपको ये संदेश देती है कि मनुष्य एक सामाजिक पशु है, हम सब अपने अहंकार के वशीभूत कभी लालच के वशीभूत होकर बेहद खोखली ज़िन्दगी जी रहे हैं, अगर ऐसे ही चलता रहा तो जो इस फिल्म में 2045 में होता दिख रहा है वो थोड़ा जल्दी ही हो जाये तो अचंभित नहीं हूँगा। तो अगर आप एक फ़ास्ट और इंटेलीजेंट फिल्म देखनी हो तो ज़रूर जाएं देखने रेडी प्लेयर वन।

रेटिंग : 5 स्टार

Movie Review : वरुण धवन की 'अक्टूबर' हमारी जिंदगी से जुडी़ संवेदशील लव स्टोरी

मूवी रिव्यू ब्लैकमेल: इस फिल्म को इरफान खान के लिए झेल सकते हैं

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk