ओह! इसलिए बनाए जाते हैं दवाई के पत्‍ते पर ये खाली गैप
गोली चार, स्पेस आठ का
मेडिकल स्टोर से जब आप कोई दवाई का पत्ता लाते हैं। तो उसमें गोली भले ही चार हो लेकिन स्पेस इतना होता है कि आठ गोली आ जाएं। वैसे इसमें दवाई कंपनी का अपना हित तो जुड़ा होता है, साथ ही कस्टमर की सुविधा के लिए ये गैप तैयार किए जाते हैं।

ओह! इसलिए बनाए जाते हैं दवाई के पत्‍ते पर ये खाली गैप
पहला कारण :- ये खाली स्पेस टेबलेट्स के साथ जुड़े होते हैं। इनकी मदद से दवाईयां आपस में नहीं मिलती और केमिकल रिएक्शन होने से बच जाती हैं।

ओह! इसलिए बनाए जाते हैं दवाई के पत्‍ते पर ये खाली गैप
दूसरा कारण :- दवाईयों को लाने और ले जाने में नुकसान न हो, इसलिए ये स्पेस बनाए जाते हैं। दरअसल यह खाली जगह दवाईयों के लिए कुशन की तरह वर्क करता है। जिससे दवाईयां डैमेज नहीं होती।

ओह! इसलिए बनाए जाते हैं दवाई के पत्‍ते पर ये खाली गैप
तीसरा कारण :- कई बार टेबलेट के पूरे पत्ते में सिर्फ़ एक ही गोली होती है। ऐसे में पत्ते के पीछे प्रिंट की जाने वाली जानकारियां (तारिख, कम्पाउंड्स, एक्सपायरी आदि) को छापने के लिए जगह की ज़रूरत होती है। इसके लिए खाली स्पेस बनाये जाते हैं।

ओह! इसलिए बनाए जाते हैं दवाई के पत्‍ते पर ये खाली गैप
चौथा कारण :- इसके अलावा दवाइयों के पत्तों को काटते समय दवाई को नुकसान से बचाने के लिए और सही डोज़ दिखाने के लिए ये स्पेस बनाये जाते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk