-एलयू में पहली बार 1200 सौ के ऊपर पहुंचा एडमिशन का आकड़ा

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में बीए कोर्स में एडमिशन के लिए चल रहे काउंसिलिंग में इस बार रिकॉर्ड एडमिशन हुए हैं। मंडे तक बीए के काउंसिलिंग में 1400 सीटों के सापेक्ष करीब 1250 एडमिशन हुए। जो यूनिवर्सिटी के इतिहास में अभी तक का एक रिकॉर्ड माना जा रहा है। यूनिवर्सिटी में अभी तक इतनी सीटों पर बीए में एडमिशन नहीं हुए हैं। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को एडीशनल ओबीसी कट ऑफ और गुरुवार को ओपन की एडीशनल कट ऑफ की काउंसलिंग होना अभी बाकी है। इसमें आठ सौ से अधिक स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसमें इस बार पहली बार पूरी सीटें भरने की उम्मीद हैं। इस बार बीए में 4298 आवेदन आए हैं और एडीशनल लिस्ट जारी होने के बाद भी 2400 रैंक तक के कैंडिडेट ही बुलाए जा चुके हैं।

बीकॉम की खाली सीटों के लिए काउंसिलिंग

मंडे को बीएससी मैथ्स ग्रुप के ओबीसी कैंडीडेट्स की 113 से 287 रैंक के लिए काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। साथ ही मंगलवार को बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की खाली बची हुई सीटों के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को 26 हजार रुपए फीस जमा करनी होगी। मंगलवार को ओपन सब कैटेगरी की वेटिंग लिस्ट ऑल सब कैटेगरी की काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से होगी उसके बाद खाली सीटों पर ओपन कैटेगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका दिया जाएगा। इसकी काउंसिलिंग सुबह सवा नाै बजे से दस बजे तक आयोजित होगी।

बॉक्स

28 जून को इन विषयों के लिए होगी काउंसिलिंग

बीए में आज ओबीसी वेटिंग कैटेगरी की होगी काउंसिलिंग

लिस्ट रैंक इतने से इतने रैंक तक टाइमिंग

वेटिंग 1 864 933 9

वेटिंग 2 934 1000 11

वेटिंग 3 1001 1065 1

वेटिंग 4 1066 1130 2:30

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में वेटिंग कैटेगरी के होगी काउंसिलिंग

लिस्ट रैंक इतने से इतने रैंक तक टाइमिंग

वेटिंग 1 356 445 10

वेटिंग 2 446 533 11:30

वेटिंग 3 536 600 1

वेटिंग 4 601 666 2:30