- DDUGU के परीक्षा सामान्य विभाग में बड़ी लापरवाही, इस्लामियां कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड गायब

- सारणीय पंजिका से 14 स्टूडेंट्स के नाम गायब, स्टूडेंट्स ने यूजी की डिग्री के लिए किया था आवेदन

GORAKHPUR: अगर आपने डीडीयूजीयू या इससे संबद्ध कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है लेकिन अभी तक डिग्री नहीं ली है तो फौरन आवेदन कर दीजिए। कहीं ऐसा न हो कि वर्षो बाद जब आप अपनी डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी में आवेदन करें तो पता चले कि आपका रिकॉर्ड ही गायब है। जी हां, यूनिवर्सिटी के परीक्षा सामान्य विभाग की लापरवाही के चलते इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स के 14 स्टूडेंट्स के नाम ही सारणीयन पंजिका से गायब है। इन स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में अपनी डिग्री के लिए आवेदन किया था जिसके बाद पता चला कि उनका तो रिकॉर्ड ही नहीं है। मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी की एडी बिल्िडग में हड़कंप मचा हुआ है। स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार ऑफिस में कंप्लेन की है।

14 सितंबर को किया आवेदन

डीडीयूजीयू से संबद्ध इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्टूडेंट राम कुमार गुप्ता ने बीकॉम की पढ़ाई सन 2009 में कंप्लीट की है। राम कुमार गुप्ता का रोल नं। 2130250182 है और नामांकन संख्या स1-5518आर है। रामकुमार गुप्ता ने बताया कि वे जॉब करते हैं, उन्होंने बीकॉम की डिग्री निकलवाने के लिए परीक्षा सामान्य विभाग में 14 सितंबर को आवेदन किया था। डिग्री निकलवाने के लिए उन्होंने 300 रुपए की फीस जमा की। जिसकी रसीद संख्या 1491 है। जब उनकी डिग्री उनके घर के पते पर नहीं पहुंची तो वे 20 अक्टूबर को परीक्षा सामान्य विभाग पहुंचे।

पेज ही है गायब

डिग्री निकलवाने वाले क्लर्क से राम कुमार गुप्ता की काफी देर तक बहस हुई। इसके बाद भी जब रामकुमार गुप्ता डिग्री लेने की जिद पर अड़े रहे तब थक-हारकर क्लर्क ने सारणीयन पंजिका तलाशना शुरू किया। यह देखकर वह भी हैरान रह गया कि सारणीयन पंजिका से इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स के अनुक्रमांक संख्या 213025001-2130250459 तक के स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड वाला पेज ही गायब है। राजमकुमार ने फौरन इसकी शिकायत रजिस्ट्रार ऑफिस में की।

बॉक्स

आपकी डिग्री, उनके लिए रद्दी

परीक्षा सामान्य विभाग के भरोसेमंद सूत्र ने बताया कि सारणीयन पंजिका से केवल इस्लामिया कॉलेज के ही नहीं बल्कि अन्य भी कई कॉलेज के स्टूडेंट्स के भी रिकॉर्ड गायब हैं। जिसकी जांच होनी बेहद जरूरी है। स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड के तौर पर यूनिवर्सिटी सारणीयन पंजिका बनाती है। सारणीयन पंजिका की एक प्रति यूनिवर्सिटी के परीक्षा सामान्य विभाग के रिकार्ड रूम में रखी जाती है, जबकि दूसरी प्रति संबंधित कॉलेज को भेज दी जाती है। यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के सारे रिकार्ड का रख-रखाव और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी परीक्षा सामान्य विभाग की होती है, लेकिन यहां स्टूडेंट्स की डिग्री को कर्मचारी रद्दी से अधिक कुछ नहीं समझते। रख-रखाव का तरीका देखकर ऐसा लगता है जैसे यहां महत्वपूर्ण रिकॉर्ड नहीं, बल्कि बेकार के कागज रखे गए हो।

इन स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड गायब

स्टूडेंट रोल नं।

रवि प्रकाश मिश्रा - 2130250169

राघवेंद्र शुक्ला - 2130250170

रजनीश पांडेय - 2130250171

राहुल कुमार दुबे - 2130250172

रौनक शिकोह रिजवी - 2130250173

रिजवान अंसारी - 2130250174

रजनीश कुमार दुबे - 2130250175

राकेश कुमार - 2130250176

राहुल सिंघल - 2130250177

राम भरत चौरसिया - 2130250178

रमीज वारिस खान - 2130250179

रंजन कुमार गुप्ता - 2130250180

राहुल कुमार गुप्ता - 2130250181

राम कुमार गुप्ता - 2130250182

वर्जन

इस्लामिया कॉलेज के स्टूडेंट्स के नाम सारणीयन पंजिका से गायब है। यह बेहद गंभीर मामला है। जिन लोगों की लापरवाही से ऐसा हुआ है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

- अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू