RANCHI : राज्य में केंद्र के सहयोग से संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा मॉडल स्कूलों में पहली बार स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होगी। राज्य सरकार ने इन स्कूलों में शिक्षकों के पदों के सृजन बाद नियुक्ति नियमावली गठित करने की कवायद तेज कर दी है। नियुक्ति नियमावली के गठन के बाद नियुक्ति की अनुशंसा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की कोशिश इसी साल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की है। अभी तक कस्तूरबा स्कूलों में अनुबंध तथा मॉडल स्कूलों में घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति होती रही है।

नए पद किए जाएंगे सृजित

इधर, केंद्र के सहयोग से खोले गए 89 मॉडल स्कूलों में भी पद सृजन किए जाने के बाद नियुक्ति नियमावली गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें अंग्रेजी भाषा में पकड़ रखनेवाले स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। नियुक्ति में अधिकांश शर्ते वही होंगी जो हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में लागू है। प्राचार्य एवं उप प्राचार्य की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग तथा शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से होगी।

हर स्कूल में होंगे ये पद

प्रत्येक स्कूलों में प्राचार्य तथा उप प्राचार्य के एक-एक, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्यारह-ग्यारह, प्रयोगशाला सहायक के तीन-तीन, लिपिक सह लेखापाल के एक-एक तथा आदेशपाल के दो-दो पद सृजित किए गए हैं। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य एवं संस्कृत विषय में होगी।

महिला शिक्षकों की ही बहाली

अब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में केवल महिला शिक्षकों की बहाली होगी। इसमें स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अनिवार्य योग्यता रखी जाएगी। नियुक्ति में पहले से इन स्कूलों में पहले से अनुबंध पर कार्यरत शिक्षिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके तहत उन्हें अतिरिक्त अंक दिए जा सकते हैं। नियुक्ति की अधिकांश शर्ते वहीं होंगी जो प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के लिए निर्धारित हैं।