- फ्राइडे को जाट रेजीमेंट के परेड ग्राउंड में आयोजित हुई अटेस्टेशन सेरेमनी

BAREILLY:

जाट रेजीमेंट सेंटर के परेड ग्राउंड में फ्राइडे को ओथ अटेस्टेशन सेरेमनी का धूमधाम से आयोजन हुआ। जिसमें सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर चुके सैनिकों ने देश सेवा की शपथ लेने के बाद खुद को भारतीय सेना की सेवा में अर्पित कर दिया। सेना में शामिल होने वाले रिक्रूट्स को ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने शपथ दिलाई। बता दें कि पिछले करीब क्0 महीनों से क्8भ् रिक्रूट्स की ट्रेनिंग चल रही थी। जिन्हें सैटरडे को देश सेवा के लिए मेडल पहनाए गए। रिक्रूट्स को शपथ दिलाते हुए ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने कहा कि रिक्रूट्स को सीखने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। अनुशासन किसी भी देश की रीढ़ है।

बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला अवॉर्ड

पिछले करीब क्0 महीनों में पूरी हुई ट्रेनिग के दौरान बेहतरीन परफार्मेस देने वाले सात रिक्रूट्स को ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने अवॉर्ड प्रदान किया। इसमें संदीप कुमार, अंकुश कुमार, बलराज, रोहित रमन, विपुल चौधरी, देवीलाल मलिक, बलिंदर को अवॉर्ड के हकदार बने।