PATNA CITY : पटना सिटी में नकली तेल बनाने के मामले में मंगलवार को एक बार फिर आर्थिक अपराध इकाई और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की मिलावट का सामान बरामद नहीं किया गया। बताया जाता है कि सरसों तेल के नाम पर पाम वॉयल में रंग और एसेंस का इस्तेमाल कर उसे बेचे जाने की सूचना मिली थी।

-मिला भरा और खाली टीन

दोनों टीम की संयुक्त कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुदामा चौधरी, मुकेश कश्यप और आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस निरीक्षक देवनारायण पासवान, दीपक प्रकाश और अरविंद कुमार राय ने बल के साथ धावा बोला। अगमकुआं थाना के छोटी पहाड़ी के सम्राट पेट्रोल पंप के सामने गली में निरंजन साव के बेटे अजय कुमार के गोदाम में रेड किया गया। यहां स्टार ब्रांड नाम से सरसों तेल से भरा ख्फ्0 टीन और क्भ्0 खाली टीन पाया गया। इससे दोनों टीम सकते में आ गई। इसके बाद यहां से सरसों तेल का नमूना जांच के लिए लिया गया। इसके बाद टीम को पता चला कि गुलजारबाग में भी इनका गोदाम है। यहां तेल से भरा एक टैंकर मिला है। टीम में शामिल पदाधिकारी मामले की तहकीकात कर रहे हैं।