-सिक्यूरिटी के कमेटी मेंबर रघुनाथ पांडेय आज हो रहे सेवानिवृत्त -दिसंबर तक छह से ज्यादा कार्यकारिणी पद हो जाएंगे खाली

JAMSHEDPUR: टाटा वर्कर्स यूनियन में एक बार फिर उपचुनाव की स्थिति बन रही है। फ्0 जून को सिक्यूरिटी के कमेटी मेंबर सह टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अगले माह एचएसएम के कमेटी मेंबर एमआर भट्टाचार्य भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इस तरह टाटा वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबर के ये दोनों पद रिक्त हो जाएंगे। इन्हें भरने के लिए यूनियन उपचुनाव कराने को लेकर मंथन कर रही है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी पदाधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। यूनियन के एक ऑफिस बियरर ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव तो कराना ही होगा। दिसंबर तक करीब छह कमेटी मेंबर रिटायर हो जाएंगे। इनमें रघुनाथ पांडेय व एमआर भट्टाचार्य के साथ-साथ एचके सिंह, टी हसन, टीवी मोहन आदि भी शामिल हैं। यूनियन सभी पदों के लिए इकट्ठा उपचुनाव कराती है या फिर अलग-अलग अंतराल पर, इस पर विचार किया जा रहा है। यहां बता दें कि टाटा वर्कर्स यूनियन में बीती सात मई को टीएमएच व फ्यूल मैनेजमेंट में रिक्त हुए दो कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पहली बार संशोधित संविधान के तहत चुनाव कराया गया था। मेडिकल सर्विसेज से छोटे लाल और फ्यूल मैनेजमेंट से आशीष कच्छप ने जीत दर्ज की थी। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से दो कमेटी मेंबरों के सेवानिवृत्त होने की वजह से यह चुनाव कराया गया था। यही वजह है कि एक बार फिर टाटा वर्कर्स यूनियन में उपचुनाव की चर्चा होने लगी है।