- डीडीयू के अमृत कला वीथिका में शुरू हुई क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी

GORAKHPUR: डीडीयू अमृत कला वीथिका में मंडे को क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी की शुरूआत की गई। इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन डीडीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी में कलाकारों के कला की नई-नई तकनीक देखने को मिलती है। प्रदर्शनी में ख्फ् जिले के कलाकारों के भ्8 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रो। मधु कुमार ने प्रदर्शनी में लगे चित्रों का गहनता से अवलोकन किया। फाइन आर्टस एंड म्यूजिक के एचओडी डॉ। भारत भूषण ने बताया कि इस तरह के कैंप और वर्कशाप का आयोजन हर साल कराए जाएंगे। इससे चित्रकारों के नये-नये कलाओं की बारिकियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में चित्र, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, कला और पेपर वर्क आदि शामिल हैं। जो फाइबर, वूड, प्लास्टर ऑफ पेरिस, सीमेंट आदि आइटम्स से बनाए गए हैं। इस मौके पर टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ। जितेंद्र तिवारी, महामंत्री शिवाकांत सिंह, मुख्य नियंता डॉ। सतीश चंद्र पाण्डेय, डॉ। सुदिप्ता बी भूषण आदि उपस्थित रहीं।