नंबर गेम

- 74 लाख रुपए आठ दिन में विभाग को मिले हैं।

- 2178 कंज्यूमर्स ने गोरखपुर जोन में कराया है ओटीएस के लिए रजिस्ट्रेशन।

- 1270 कंज्यूसर्म जिले के इस योजना के तहत कराए हैं रजिस्ट्रेशन।

- 750 कंज्यूमर्स महानगर के कराए हैं रजिस्ट्रेशन।

- 287 कंज्सूमर्स डिविजन फ‌र्स्ट में, 200 सेकेंड में और 263 कंज्यूमर्स डिविजन थर्ड के कराए हैं रजिस्ट्रेशन

----------

- ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) से घरेलू व कॉमर्शियल कंज्यूमर्स को 100 प्रतिशत और औद्योगिक इकाइयों को 50 प्रतिशत का मिल रहा है लाभ

- चीफ इंजीनियर एके सिंह बोले, बिल देने वाले को मिलेगी भरपूर बिजली, 15 अप्रैल से चल रही है योजना

GORAKHPUR: बिजली विभाग कंज्यूमर्स को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के साथ ही अपना बकाया वसूलने में भी जोर-शोर से लगा हुआ है। इसके तहत ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) को विभाग द्वारा खूब प्रमोट किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक कंज्यूमर्स ओटीएस के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर अपना बिल जमा कर सकें। शनिवार को चीफ इंजीनियर एके सिंह ने प्रेस वार्ता कर बिल वसूली के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सरचार्ज एम्नेस्टी फॉर एग्रीकल्चरल, कॉमर्शियल, रेजीडेंसियल इंडस्ट्रियल योजना काफी महत्वपूर्ण है। कंज्यूमर्स को चाहिए कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं, इस मौका को हाथ से न जाने दें क्योंकि न जाने अब ऐसी योजना फिर कब आएगी। जिस कंज्यूमर्स का पूरा बिल जमा रहेगा, विभाग उसकी हर परेशानी दूर करेगा। ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराते ही बिल सही होने पर आपके पास इसका मैसेज चला जाएगा।

1200 कंज्यूमर्स हुए कर्जमुक्त

गोरखपुर जोन के चार जिलों में कुल 2178 कंज्यूमर्स ने ओटीएस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें कुल लगभग 1200 कंज्यूमर्स अपना बिल जमा करके कर्जमुक्त हो चुके हैं। इन कंज्यूमर्स से बिजली विभाग को कुल 74 लाख रुपए मिले हैं। यह पैसा केवल आठ दिन में विभाग को मिला है। इस योजना के तहत जिले के लगभग 400 से अधिक कंज्यूमर्स कर्जमुक्त हो चुके हैं।

आज पांच जगहों पर लगेंगे कैंप

बिल जमा करने और सक्रिय सरचार्ज योजना में कंज्यूमर्स को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शहर में रविवार को पांच जगह मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कैंप टाउनहाल, लालडिग्गी, बक्शीपुर, इंडस्ट्रीयल एरिया, राप्तीनगर, मोहद्दीपुर व शाहपुर सब स्टेशन पर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

----------

फैक्ट फाइल

- शहर के एलएमपी 1, एलएमवी 2 एलएमवी 4 और एलएमवी 5(निजी नलकूप शहरी) एरिया को 45 दिन तक ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की है छूट

- ग्रामीण के एलएमपी 2, एलएमवी 2 एलएमवी 4 और एलएमवी 5(निजी नलकूप शहरी) एरिया को 60 दिन तक ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की है छूट

- एलएमवी 6 लघु व मध्यम औद्योगिक इकाइयों को रजिस्ट्रेशन में 30 दिन रजिस्ट्रेशन कराने का समय, इनको 50 प्रतिशत की है छूट

- निजी नलकूप जो कृषि कंज्यूमर्स के यहां लगे हैं, उनको 100 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इनको छूट के बाद भी पार्ट में भुगतान करने का अधिकार है

----------

निजी नलकूप वालों को इस तरह मिलेगा लाभ

पहली किश्त - 10 हजार से अधिक होने पर 15 जून के पहले 25 प्रतिशत

दूसरी किश्त- शेष धनराशि का एक तिहाई 15 अगस्त के पहले

तीसरी किश्त -शेष धनराशि का एक तिहाई 15 अक्टूबर के पहले

चतुर्थ किश्त- शेष धनराशि का एक तिहाई 15 दिसंबर के पहले