-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 जून

-कमिश्नर ने की तैयारियों की समीक्षा

LUCKNOW:

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रमाबाई रैली स्थल में पीएम मोदी योग करेंगे। इस योग कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से भरकर जमा कराए जाएंगे।

कोई भी ले सकता है भाग

शनिवार को कमिश्नर अनिल गर्ग ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न संस्थाओं को योग दिवस कार्यक्रम में लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। ये संस्थाएं अपने निर्धारित लक्ष्य के साथ फॉर्म भरवाकर कमिश्नर या मुख्य विकास अधिकारी के कार्यलय में जमा करा दें। इस कार्यक्रम में कोई भी हिस्सा ले सकता है।

अधिकारियों को दिए निर्देश

कमिश्नर ने बैठक में ट्रेनिंग, ट्रांसपोर्ट, साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सारी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूरी कर लें। कार्यक्रम में आने वाले स्कूली बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। लोगों को लाने और ले जाने के लिए जितनी आवश्यकता हो उतनी बसें लगाई जाएं।

शामिल रहे अधिकारी

बैठक में डीएम कौशल राज शर्मा, विशेष सचिव आयुष यदुवेंद्र मोहन, अपर आयुक्त प्रशासन सुधा वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी वीरेंद्र पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यहां जमा होंगे फॉर्म

पतंजलि, गायत्री संस्थान, ब्रह्मा कुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग, मोक्षयतन, निशा फाउंडेशन, एनएसएस, एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र।