- जानीपुर के बिट्टू की हत्या हुई थी स्कार्पियो के लिए

- डीआईजी ने डीएसपी फुलवारी को दिया निर्देश

PATNA : बिट्टू की हत्या स्कार्पियो के लालच में कर दी गई। एक कातिल संजय राउत को पुलिस ने पकड़ लिया, मगर इस कांड में शामिल और अपराधी अभी पकड़ से दूर है। बुधवार को बिट्टू के पिता अरविन्द कुमार ने डीआईजी सेन्ट्रल रेंज अजिताभ कुमार से मिलकर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उसने इस विषय में कई और जानकारी दी, जिसके बाद डीआईजी से फुलवारीशरीफ डीएसपी को कातिलों को जल्द पकड़ने समेत कई आवश्यक निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि एक्यूज को पकड़ने के समय इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि हम उसके खिलाफ कितने साक्ष्य जुटा पाते हैं।

इंवेस्टिगेशन मजबूत हो

डीआईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि इस संबंध में सारे पुलिस आफिसर्स को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी केस का डिटेक्शन करें तो सबूत पक्के एकत्र हो। ताकि कोर्ट में उसे पूरी ताकत के साथ रखा जा सके। इससे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सबूत सही नहीं होने का लाभ अपराधी उठा रहे है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि पुलिस आफिसर्स से मिलने वाली सभी पब्लिक के साथ व्यवहार अच्छा होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर त्वरित कार्रवाई होगी।