रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने मार्केट को चौंकाते हुए ऐसा डाटा प्लान लांच किया है, जिसमें कस्टमर्स 999 रुपये के मंथली रेंटल पर अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकेंगे और उसमें डाउनलोड क्वॉन्टिटी की कोई लिमिट नहीं होगी. इंट्रस्टिंग बात ये है कि अनिल अंबानी की कंपनी का यह अनाउंसमेंट भारती एयरटेल के 3जी रेट या उससे कम पर 4जी सर्विस ऑफर करने के अनाउंसमेंट 24 घंटे गुजरने के भी पहले आ गया. एक्सपर्ट कह रहे हैं कि टेलिकॉम कंपनियों की के लगातार ऐसे एनाउंसमेंट करने से मार्केट में कंपनीज के बीच डाटा वॉर की शुरुआत हो सकती है.

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम भी इस लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है वे भी नेक्स्ट ईयर अपनी 4जी सर्विसेज लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. जाहिर है कि इस सिचुएशन में टेलिकॉम कंपनियां बड़े इन्वे्स्टमेंट के साथ ज्यादा से ज्यादा डेटा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में सब कुछ करेंगी.

इंडिया की नंबर वन टेलिकॉम सर्विसेज कंपनी कही जाने वाली भारती एयरटेल इंडिया सुनील मित्तल की कंपनी है. इस कंपनी ने वेडनेस डे को अनाउंस किया था कि 999 रुपये में वो 10 जीबी 4जी डाटा अवेलेबल कराएगी और ये उसके पहले से अवेलेबल 1499 के 10 जीबी 3जी डाटा प्लान से 33 पर्सेंट चीप पड़ेगा. इसके जवाब में आरकॉम ने थर्सडे को अपना अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जो सीडीएमए ऑपरेटर सिस्तेमा श्याम टेलिसर्विसेज के 999 रुपये वाले डाटा प्लान से मिलता जुलता है. इन प्लांस में पोस्ट पेड कस्टमर्स को 40 जीबी और प्रीपेड कस्टमर्स को 20 जीबी डाटा मिलेगा.

आर कॉम की ओर से चेन्नै, बंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में सबसे पहले अनलिमिटेड डाटा प्लान दिया जाएगा, जिसमें 14.7 Mbps की डाटा स्पीड मिलेगी. बाद में यह सर्विस दिल्ली और मुंबई और कंट्री के बाकी सिटीज में अवेलेबल करायी जाएगी. ये प्लान सचमुच अनलिमिटेड है, जिसमें कस्टमर अपनी जेब पर बिना बोझ के जितना चाहे डाउनलोड कर सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk