123 रुपये में एक जीबी

नई दर के तहत 3जी ग्राहक 123 रुपये में एक जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी के 2जी ग्राहकों के लिए यही दर 125 रुपये है. इसी तरह दो जीबी के लिए 246 रुपये और चार जीबी डाटा के लिए 492 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद के डाटा के लिए प्रति 10 केबी तीन पैसे का भुगतान करना होगा. आरकॉम का दावा है कि यह दर उनकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से 35-45 फीसद कम है.

1/4 कर रहे 3जी का इस्तेमाल

कंपनी के सीईओ (वायरलेस) गुरदीप सिंह ने बताया कि 3जी फोन रखने वाले एक चौथाई ग्राहक ही 3जी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरों में कटौती के जरिये कंपनी की योजना ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की है. खासकर 40 फीसद स्मार्टफोन धारकों को आरकॉम अपनी ओर खींचना चाहती है.

दूसरी कंपनियों ने भी घटाई दरें

इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिये ऑपरेटर बदलने वाले ग्राहकों के लिए भी नई स्कीम पेश की है. इसके तहत पहले दो महीने तक 3जी सेवा में दो जीबी डाटा मुफ्त में मिलेगा. पिछले महीने ही एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज ने 3जी और 2जी की कीमतों में 90 फीसद तक की कमी की थी.

Business News inextlive from Business News Desk