जीएसएम और सीडीएमए कस्टमर्स को अब डेढ़ पैसे प्रति सेकंड की बजाय दो पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल का पेमेंट करना होगा. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने जीएसएम और सीडीएमए के प्रीपेड कॉल की दरें 30 परसेंट तक बढ़ाई थीं. माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर भी इस तरह के कदम उठा सकते हैं.

आरकॉम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी की मुताबिक नई दर उन्हीं कस्टमर्स पर लागू होगी जिन्होंने कोई स्पेशल स्कीम या प्लान नहीं ले रखी है. दो पैसे प्रति सेकंड की यह दर मोबाइल से मोबाइल पर कॉल करने पर लागू होगी. कॉल रेट में इजाफे के बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल डिक्लेयरेशन नहीं की गई और न ही कोई स्टेटमेंट जारी किया गया.

इस बारे में जब संपर्क किया गया तो कोई प्रतिक्रिया भी देने से कंपनी ने मना कर दिया. पिछले दो साल में एयरसेल को छोड़कर तमाम बड़े ऑपरेटरों की कॉल दरों में सौ परसेंट का इजाफा हो चुका है.

Business News inextlive from Business News Desk