ट्राई के अनुसार, जिओ की डाउनलोड स्पीड 18.48 एमबीपीएस रही
इस महीने में रिलायंस जिओ की डाउनलोड स्पीड 18.48 एमबी प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही। यह अबतक का उसका सबसे बढिय़ा प्रदर्शन है।

इंटरनेट 'डाउनलोडिंग स्पीड’ में जिओ ने सबको पछाड़ा

पहले 16.48 एमबीपीएस थी स्पीड
रिलायंस जिओ के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड एक अप्रैल को 18.48 एमबीपीएस के उच्च स्तर पर रही जो एक महीने पहले 16.48 एमबीपीएस थी. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार इस महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड एक एमबीपीएस घटकर 6.57 एमबीपीएस रही. इस दौरान वोडाफोन तीसरी सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 6.14 एमबीपीएस आंकी गई. इस अवधि में आइडिया के नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 2.34 एमबीपीएस घटकर 5.9 एमबीपीएस रही. इस लिहाज से एयरसेल की डाउनलोड स्पीड 2.01 एमबीपीएस रही. सार्वजनिक क्षेत्र की कपंनी बीएसएनएल की डाउनलोड स्पीड 1.99 एमबीपीएस रही।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk