जियो डीटूएच सेवा
रिलायंस जियो जल्द ही डायरेक्ट टू होम टीवी सेवा का आगाज कर सकती है। कंपनी 350 से ज्यादा चैनल के साथ आएगी। जिसमें से 50 एचडी चैनल होंगे। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों के पास जियो टी.वी. ऐप और जियो सिम होना जरूरी होगा। इसके अलावा कनेक्शन के लिए जियो होम ब्रॉडबैंड की भी जरूरत होगी।
4g के बाद जियो ला रहा 5 नई सर्विस,लोगों को उम्‍मीद रिलायंस के आने से सस्‍ता होगा बाजार

रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सर्विस
रिलायंस जियो जल्द ही फाइबर टू द होम यानी एफटीटीएच ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत कर सकती है। जिसमें ग्राहकों को 1जीबीपीएस की स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा। कुछ इलाकों में बीटा ट्रायल भी चल रहा है। कंपनी की योजना अगले कुछ महीनों में और नए इलाकों तक पहुंचने की है। जिससे होम इंटरनेट की टेस्टिंग की जा सके। यह हाइ-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर सर्विस अन्य जियो सेवाओं के साथ आएगी।
4g के बाद जियो ला रहा 5 नई सर्विस,लोगों को उम्‍मीद रिलायंस के आने से सस्‍ता होगा बाजार
 
जियो 4जी वोल्ट फीचर फोन
रिलायंस जियो फीचर फोन 4जी वोल्ट फीचर फोन लांच करेगा। हैंडसेट की तस्वीरें भी लीक हो चुकी है। एक टिप्सटर ने रिलायंस जियो के इस फीचर फोन की तस्वीर साझा की थी। यह दिखने में आम फीचर फोन जैसा ही है। लेकिन इसमें 4 बटन जियो से संबंधित हैं। ये बटन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक हैं। कंपनी 999 और 1,500 रुपए के आसपास की कीमत वाले दो फीचर फोन लॉन्च कर सकती है।
4g के बाद जियो ला रहा 5 नई सर्विस,लोगों को उम्‍मीद रिलायंस के आने से सस्‍ता होगा बाजार

जियो होम ऑटोमेशन
रिलायंस के पास पहले आरइकनेक्ट ब्रांड के एक्सेसरी हैं। इस साल और प्रोडक्ट पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी कुछ होम ऑटोमेशन प्रोडक्ट पर भी काम कर रही है। ये प्रोडक्ट भी रिलायंस जियो नेटवर्क के साथ काम करेंगे। आप इन्हें कहीं भी रहकर कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी जियो मीडिया शेयर नाम के ऐप पर भी काम कर रही है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप के कंटेंट को अपने मोबाइल पर स्ट्रीम कर सकेंगे।
4g के बाद जियो ला रहा 5 नई सर्विस,लोगों को उम्‍मीद रिलायंस के आने से सस्‍ता होगा बाजार

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk