3 महिने के अंदर जियो बनी दुनिया की

कर्मचारियों और ग्राहकों का धन्यवाद करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि तीन महिने के अंदर ही रिलायंस जियो दुनिया की सबसे तेज ग्रो करने वाली टेक्नोलाजी कंपनी बन गई है। यहां तक कि रिलायंस जियो ने फेसबुक, स्काईप, और व्हाटसप को भी पीछे छोड़ दिया है। अंबानी ने इसके लिए अपने भारतीय ग्राहकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि जियो से प्रतिदिन छह लाख ग्रहक जुड़ रहे हैं। पहले जियो का सिम एक्टीवेट कराने के लिए लोगों को इंतजार करना होता था। अब जियो का सिम सिर्फ पांच मिनट में चालू हो जाता है। जियो ने सितंबर में अपनी सेवाएं शुरू की थी। अब तक 5.2 करोड़ ग्राहक जोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि जियो ग्राहकों के पास ये नई स्कीन ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगी।

रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू इयर ऑफर 31 मार्च 2017 तक

रिलायंस ने जियो मनी वॉलेट किया लॉन्च

इस मौके पर उन्होंने जियो मनी वॉलेट लॉन्च करने का भी ऐलान किया। जिसे ग्राहक 5 दिसंबर के बाद अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकेंगे। नए जियो ग्राहकों को चार दिसंबर से 31 मार्च तक डाटा, वॉयस, वीडियो मुफ्त मिलेगा। हर जियो ग्राहक को अब 31 मार्च 2017 तक फ्री डाटा मिलेगा। जियो उपभोक्ता औसत भारतीय ब्राडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर रहा है। अंबानी ने कहा कि इस समय भारत में 2 लाख से ज्यादा जियो के डिजिटल आउटलेट हैं जिनकी संख्या जल्द ही डबल हो जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काले धन के खिलाफ नोटबंदी के इस कदम की सराहना की है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk