रिलायंस जियो ने कुछ महीने पहले पूरे भारत के मोबाइल यूजर्स को एक अनोखा ऑफर दिया। जियो के इस वेलकम ऑफर में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल एसटीडी फोन कॉल्स, मैसेज और अनलिमिटेड इंटरनेट देने का वादा किया गया था। इसके बाद तो जियो सिम लेने के लिए रिटेल ऑउटलेट्स के बाहर इतनी लंबी लाइनें लग गईं, जैसी नोटबंदी के बाद बैंको के बाहर लगी हैं। खैर यूजर्स ने सिम लेकर रातो दिन फोन कॉल और इंटरनेट का यूज करना शुरु कर दिया। सब लोग यह मानकर चल रहे हैं कि 31 दिसंबर तक उन्हें इसके लिए एक भी रुपया नहीं देना होगा। कोलकाता के आयुनुद्दीन मंडल भी यही मानकर जियो सिम यूज कर रहे थे, लेकिन रिसेंटली उनके घर पहुंचा जियो कंपनी का मोबाइल बिल। यह बिल 500 या 1000 रुपए का नहीं बल्िक पूरे 27,718 रुपए का था।

'जियो' फ्री वेलकम ऑफर पड़ न जाए महंगा! एक कस्‍टमर को मिला 27 हजार का मंथली बिल? जानें इसका सच

आयुनुद्दीन को मिले इस बिल को पेड करने की लास्ट डेट थी 20 नवंबर और तब तक पेमेंट न करने पर 1100 रुपए फाइन लगाया जा रहा था। इस बिल की मोबाइल पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गई। हर एक जियो यूजर एक दूसरे से पूछ रहा था कि ये बिल असली है या नकली। वैसे ये बिल भले ही वायरल हो गया है लेकिन इस सच्चाई की जांच करने पर पाया गया कि ये बिल फेक है और किसी ने मजाक में या कंपनी को बदनाम करने के लिए किसी दूसरे बिल को फोटोशॉप्ड किया है। इस बिल को लेकर जियो कंपनी की ओर से कोई ऑफीशियल बयान तो नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम सूत्रों ने इस बिल को पूरी तरह से गलत और कंपनी के खिलाफ भ्रामक प्रचार का हिस्सा बताया है।

'जियो' फ्री वेलकम ऑफर पड़ न जाए महंगा! एक कस्‍टमर को मिला 27 हजार का मंथली बिल? जानें इसका सच

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk