सरकार इन 5 जगहों पर छूट का किया ऐलान:
बीमा कवर मुफ्त :
जो यात्री ऑनलाइन रेल टिकट खरीदेंगे, उन्हें 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मुफ्त मिलेगा।

पेट्रोल-डीजल में छूट:

कार्ड या कैशलेस भुगतान करने पर पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 0.75 फीसदी छूट मिलेगी।

बीमा पॉलिसी में छूट:

साधारण बीमा पॉलिसी लेने या फिर प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

रेलवे यात्रा में छूट:
रेलवे यात्रा का मासिक अथवा सीजन टिकट खरीदने पर करीब 0.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

2,000 रुपये तक की:
क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये तक की खरीदारी में सर्विस टैक्स नहीं देना होगा।

gst ही नहीं बचेगा डिजिटल पेमेंट से छूट के साथ होंगे ये 5 फायदे

डिजिटल पेमेंट से ये होंगे 5 बड़े फायदे:
समय की बचत:  
कैश के लिए बैंक और एटीएम नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे ही बिजली का बिल, फोन बिल, टीवी रिचार्ज जैसे काम मिनटों में हो जाएंगे।

असुरक्षा नहीं होगी:   
सफर में कैश या फिर बैंक आदि जाने में पासबुक, चेकबुक लेकर चलने से छुटकारा मिलेगा। इनके गिरने, लुटने का भी भय नहीं होगा।

छुट्टे का टेंशन नहीं:
डिजिटल पेमेंट में छुट्टे पैसों के लिए होने वाली किल्लत से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा एकाउंट से निश्चित पैसों का ही पेमेंट होगा।

नकली करेंसी से बचत:
कैश से लेनदेन में अक्सर लोग नकली करेंसी आ जाने पर परेशान होते हैं। ऐसे में डिजिटल पेमेंट में नकली करेंसी का भी खतरा नहीं होगा।

जहां चाहें वहां से पेमेंट:
डिजिटल पेमेंट में जिसे चाहें उसे और जहां से चाहें वहां से रुपयों का भुगतान कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट में टाइम का बैन नहीं होगा।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk