युवाओं से जुड़ने का प्रयास
युवाओं से इस पवित्र ग्रंथ को जोड़ने के लिए  "Bible Emoji: Scripture 4 Millenials" नाम से बाबिल का इमोजी संस्करण तैयार किया जा रहा है। अपने ईबुक संस्करण में बाइबिल इमोजी साइट ने यूजर्स से भी उनके आइडिया मांगे हैं।


टेक्स्ट के साथ भेजें इमोजी
साइट पर कहा गया है कि वो दिये गए बॉक्स में बाइबिल का कोई टेक्स्ट लिख कर उसके हिसाब से अपना इमोजी क्रिएट करके भेजें।


नहीं बतायी गयी इसे बनाने वाले की पहचान द
वेब साइट ने इस इमोजी ट्रांसलेटर की असली पहचान नहीं जाहिर की है। उसे सिर्फ काला चश्मा लगाये एक शख्स के तौर पर बताया गया है। ये भी नहीं पता कि वो पुरुष है या महिला।

 

 

 

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk