केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की ओर से रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

18 रेल अधिकारी व 137 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की ओर से ट्यूजडे को रेल सप्ताह ख्0क्ब् का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया। ट्यूजडे को एनसीजेडसीसी प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में जीएम एनसीआर प्रदीप कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर कई रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही पिछले साल किए गए कार्यो की समीक्षा भी की गयी। कार्यक्रम के अंत में कई रेल कर्मियों को नगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उपलब्धियों पर हुई चर्चा

रेल सप्ताह कार्यक्रम के दौरान वर्ष ख्0क्फ् व क्ब् में हुए कार्यो पर चर्चा की गई। इसमें क्0फ्फ् रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण जो कि इस साल का सबसे बड़ा एचीवमेंट है, इसके बारे में बताया गया कि नौ टै्रक्शन सब स्टेशनों पर कार्य पूरा किया गया व क्0म्ब् करोड रुपए बुक एक्सपेंडीचर में समायोजित किए गए। वहीं मार्च ख्0क्ब् तक फ्888 रूट किलोमीटर कार्य किया गया। वहीं ख्0क्ब् व क्भ् के लिए क्ख् सौ रूट किलोमीटर विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के अंत में करीब क्8 रेल अधिकारी व क्फ्7 कर्मचारियों को उनके सेवाओं के लिए नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।