ALLAHABAD: इलाहाबाद एयरपोर्ट के लिए अवशेष 40 करोड़ 84 लाख 96 हजार 512 रुपए की धनराशि गुरुवार को अंतिम भुगतान के लिए अवमुक्त कर दी गई। प्रदेश सरकार में स्टाम्प न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इलाहाबाद एयरपोर्ट के लिए अवशेष धनराशि को अवमुक्त करते हुए भुगतान कर दिया। जिससे एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके। गौरतलब है कि इलाहाबाद एयरपोर्ट के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को राज्य सरकार की ओर से कुल 30.391 हेक्टेयर भूमि क्रय करनी है। जिसकी लागत 2,89,21,65,906 रुपए राज्य सरकार की ओर से अनुमोदित किया गया है। जिसमें से अब तक 2,46,17,43896 करोड़ की राशि जिलाधिकारी इलाहाबाद को अवमुक्त की जा चुकी है। चालू वित्तीय वर्ष में धनराशि अवमुक्त होने के बाद आज अवशेष धनराशि 40,84,96,512 को अवमुक्त कर दिया गया। मीडिया प्रभारी आरपी मिश्र ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा सीएम के निर्देश पर सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अपनी वचनबद्धता को पूरा करते हुए धनराशि जारी कर दी। सिविल इन्क्लेव का निर्माण करने के लिए शेष सभी व्यय एमओयू के अनुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को अपने संसाधनों से करने है।