-शनिवार को 6 आरोपियों को फिर से भेजा गया जेल PATNA: शनिवार के दिन भी रिमांड पर लिए गए शौचालय घोटाले के म् आरोपियों से एसआईटी ने गांधी मैदान थाना में एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ की। शनिवार को रिमांड का आखिरी दिन था। एसआईटी के आग्रह पर गुरुवार के दिन निगरानी कोर्ट ने शौचालय घोटाले के आरोपियों को रिमांड पर लेने का आदेश दिया था। हालांकि एसआईटी के सामने कई अनसुलझे सवाल हैं जिसका जबाव मिलना बाकी रह गया। एसआईटी नहीं दिखी संतुष्ट शुक्रवार को पूछताछ के दौरान एसआईटी को कुछ ऐसी जानकारी भी हाथ लगी है। जिसके आधार पर घोटाले को सुलझाने में पुलिस काफी आसानी हो सकती है। लेकिन एसआईटी इससे ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। बता दे कि निगरानी कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को घोटाले के मास्टर माइंड पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, कैशियर बिटेश्वर राय, सुमन सिंह, मनोज कुमार, राजेश और तारकेश्वर को दो दिनों के रिमांड पर एसआईटी की टीम ने लिया था। ये कुछ सवाल हैं जिनके जवाब एसआईटी नहीं जान पाई -घोटाले को अंजाम देने के पीछे का मकसद क्या था? -घोटाले की प्लानिंग कैसे और किस तरह से तैयार किया गया? -घोटाले को अंजाम देने में किन-किन लोगों के साथ दिया? -इतने बड़े़ घोटाले को अंजाम देने के लिए आइडिया कहां से आया? -एसबीआई गांधी मैदान के मैनेजर को अपने फेवर में कैसे लाया गया? -पैसों की लेनदेन कब-कब, कहां-कहां और कैसे की गई? -ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को अपने पाले में कैसे लाया गया? -पब्लिक की फर्जी लिस्ट कैसे बनाई? -घोटाले के मुख्य आरोपी विनय के ऊपर किस आदमी का हाथ है?