- कुतुबखाना से बांस मंडी होते हुए शाहमतगंज तक विवादों के बीच चला अतिक्रमण अभियान

- दुकानदारों ने अतिक्रमण अभियान रोकने का किया प्रयास, मौजूद फोर्स ने संभाला माहौल

BAREILLY:

नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान की खिलाफत बढ़ती ही जा रही है। मंडे को हुए भारी हंगामे के बाद ट्यूजडे को भी दुकानदारों ने अतिक्रमण अभियान का जमकर विरोध किया। हंगामे को अतिक्रमण प्रभारी व अन्य नगर निगम कर्मचारियों ने काबू करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। मौजूद फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर अभियान का संचालन कराते रहे। ट्यूजडे को नगर निगम की आवंटित दुकानों से सटे अवैध अतिक्रमण भी हटाए गए। कुछ आवंटित दुकानों को परमानेंट शिफ्ट करने के लिए टीम ने नगर आयुक्त को सुझाव ि1दया है।

अवैध दुकान समेत सामान जब्त

इंद्रा मार्केट में चलाए गए अतिक्रमण अभियान की शुरुआत नगर निगम की ओर से आवंटित 119 दुकानों की जांच और उनकी ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ हुई। यहां ज्यादातर आवंटित दुकान नियमानुसार चलती मिलीं। जबकि दर्जन भर से ज्यादा दुकानों में कब्जा पाया गया। वहीं, कुछ अन्य दुकानें आवंटित दुकानों के बीच कब्जा जमाकर गुपचुप अतिक्रमण कर राहगीरों और नगर निगम के राजस्व का रास्ता रोके मिली। ऐसी करीब 23 दुकानें अवैध संचालित पाई गई। इन दुकानों को पूरी तहर ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, सामान भी जब्त कर लिया गया। दुकानदारों ने टीम से तीखी नोंकझोंक की, लेकिन बगैर सुनवाई के कार्रवाई जारी रही। लोगों की मांग थी कि उन्हें नगर निगम कहीं शिफ्ट करे क्योंकि व्यवसाय ही गुजारे का सहारा है।