- कार्यवाहक महापौर पहुंचे ऐशबाग, पीडि़तों का सुना दर्द

- ऐशबाग जलकल मुख्यालय की दीवार गिरने का मामला

LUCKNOW : ऐशबाग जलकल मुख्यालय की दीवार टूटने के मामले की जांच शुरू हो गई है। तीन दिन के अंदर यह जांच रिपोर्ट कार्यवाहक महापौर के सामने रखी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं, पीडि़तों के नुकसान की भरपाई भी दोषी अधिकारियों के वेतन से होगी।

ब्लैक लिस्टेड हो सकती फर्म

कार्यवाहक महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी शुक्रवार को ऐशबाग पहुंचे और वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय महाप्रबंधक जलकल एसके वर्मा, अधिशासी अभियंता नीरज गौड़, क्षेत्रीय पार्षद साकेत शर्मा भी उपस्थित रहे। महापौर ने अधिशासी अभियंता जोन-1 को तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही दोषी पाये जाने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट में डालने के भी आदेश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निवासियों का जो कीमती सामान बर्बाद हुआ है, उसकी भरपाई दोषी अधिकारियों के वेतन से की जाए।