अदालत में पेश किया

एक न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के रहने वाले जफरुल्लाह अकाजई क्वेटा के डेली न्यूजपेपर में एडिटर-इन-चीफ हैं। हाल ही में उन्हें कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों के खिलाफ लिखने को लेकर अरेस्ट किया गया है। कहा जाता है कि वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उन पर काफी कमेंट आदि करते हैं। ऐसे में इस हफ्ते के शुरू में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जफरुल्लाह अकाजई की गिरफ्तारी को लेकर फैडरल इन्वेटिगेशन एजेंसी (FIA) के अधिकारियों का कहना है कि जफरुल्लाह को इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम, 2016 के तहत अरेस्ट किया गया है। जिसके बाद उन्हें न्यायायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया।

अचानक से हिरासत में

जहां से उन्हें कोर्ट ने एफआईए की कस्टडी में 6 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है। वहीं जफरुल्लाह अकाजई को हिरासत में लिए जानें से पाकिस्तान में पत्रकारों का एक बड़ा समूह काफी नाराज है। जिसके बाद ब्लूचिस्तान यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट और दूसरे संगठनों की एक ज्वाइंट मीटिंग हुई। जिसमें पत्रकार के संबंधियों को भी बुलाया गया है। इन सबका कहना है कि सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने जफरुल्लाह अकाजई को अचानक से हिरासत में लिया। पत्रकार के पिता नियामत-उल्ला अकाजई का कहना है कि इन लोगों ने अचानक से सुबह तड़के उनके घर का घेराव कर लिया था। इसके पहले जफरुल्लाह को किसी तरह की न कोई चेतावनी दी गई न कोई नोटिस दी गई। ऐसे में वह इसके लिए आवाज उठाएंगे।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk