नार्थ सीरिया के पास हंद्रात में कर रहा था रिपोटिंग

सीरियन टीवी चेनल के करस्पाडेंट इब्राहीम अल खतीब नार्थ सीरिया की राजधानी अलीपो के करीब हंद्रात में रिपोटिंग कर रहे थे। तभी वहां तेज आवाज के साथ एक धमाका हुआ। इतने में एक पत्थर हवा में उड़ता हुआ आया और उसके चेहरे पर लगा। पत्थर लगते ही रिपोर्टर चिल्लाया। उसकी टीम उसे कार तक लेकर आई। उसके चेहरे से बहते हुए खून को रोकने के लिए बैंडेज किया।

चेनल ने रिपोर्टर की हालत बताई सामान्य

रिपोर्टर को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्टर के न्यूज चेनल ओरिएंट न्यूज ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है। ओरिएंट न्यूज दुबई बेस्ड न्यूज चेनल है जिसमें इब्राहीम काम करता है। हंद्रात में पिछले कुछ दिनों से गोलाबारी बड़ गई है। हाल ही के दिनों में प्रेसीडेंट बशर अल असद के शासन में लड़ाई सीरिया के अल कायदा से संबद्ध विद्रोहियों के प्रति वफादार सैनिकों के रूप में हाल के दिनों में संघर्ष में वृद्धि देखी जा रही है।

International News inextlive from World News Desk