राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर आरक्षण की समीक्षा की मांग

ALLAHABAD: आरक्षण समीक्षा मोर्चा की ओर से रविवार को संयोजक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद पार्क से रैली निकाली गई। रैली हिंदू हॉस्टल चौराहा, मनमोहन पार्क, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी चौराहा होते हुए जिलाधिकारी आवास पर पहुंची। वहां राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इस दौरान रैली में शामिल लोग हाथों में बैनर पोस्टर आदि लिए हुए थे जिनपर आरक्षण की समीक्षा कराने के लिए नारे आदि लिखे हुए थे।

रैली से पहले मोर्चा के लोगों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में चंद्रशेखर प्रतिमा के समझ जनसभा की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम आरक्षण विरोधी नहीं हैं, लेकिन आरक्षण को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल के विरोध में हैं। इस समय देश में दिए जा रहे आरक्षण की व्यापक समीक्षा की आवश्यकता है और इसे जातिगत की बजाय आर्थिक तौर पर किया जाना चाहिए। जनसभा को डॉ। पृथ्वीनाथ पांडेय, वीरेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, रामनाथ तिवारी, मनोज सिंह, राणा प्रताप सिंह, गिरजेश पांडेय, सौरभ सिंह, अतुल तिवारी, अमरेंदू सिंह, चिंटू सिंह, भरत लाल सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, अरूण सिंह आदि ने संबोधित किया।