-हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी विवि को भेजा रोस्टर

-चांसलर सह गवर्नर आज करेंगी बैठक, सभी वीसी करेंगे चर्चा

RANCHI: राज्य भर के विश्वविद्यालयों में कई सालों बाद बहाली का रास्ता अब साफ हो गया है। जी हां, हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सालों से लंबित पड़े आरक्षण रोस्टर को क्लीयर कर लिया है। इसे सभी विश्वविद्यालयों को भेज भी दिया गया है।

बैठक आज

इस मुद्दे पर कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में राजभवन में शुक्रवार को क्क् बजे से बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी विश्वविद्यालयों के वीसी, हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सचिव सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे।

पे रीविजन पर होगी चर्चा

बैठक में विवि कर्मचारियों के पे रीविजन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। पे रीविजन में कम से कम भ्00 से अधिक मामले लंबित हैं। राजभवन में शुक्रवार को होने वाली बैठक के मद्देनजर गुरुवार को हायर एंड टेक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में समीक्षा बैठक भी हुई।