रिजर्वेशन फार्म में अलग से भरना होगा विकल्प

सुरक्षा और खाने-पीने की यात्री की होगी जिम्मेदारी

Meerut। रेल में यात्रा के दौरान यदि आप अपने पसंदीदा पालतू जानवर के साथ सफर करना चाहते हैं तो आपको रिजर्वेशन फार्म में ऐड किए गए नए विकल्प को भरना होगा। इसमें पालतू जानवर से संबंधित जानकारी का ब्योरा और निर्धारित किराया देने के बाद पालतू जानवर को अपने साथ ले जा सकेंगे।

लगेज वैन में

पालतू जानवर जैसे कुत्ते, पक्षी, मुर्गे आदि के लिए ट्रेन के लगेज वैन में जगह बुक करानी पडे़गी। टिकट रिजर्वेशन के लिए फार्म में पालतू जानवर की जानकारी भरने के बाद उसके लिए अगल से टिकट लेना होगा। इस फार्म में ही आपको जानवर या पक्षी के लिए खाने-पीन के सामान और सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी।

रेलवे द्वारा सभी प्रकार के रिजर्वेशन संबंधी नियमों में बदलाव किए गए हैं। इसमें पालतू पक्षी या जानवरों के लिए भी विकल्प जोड़ा गया है। इस विकल्प को भरने के बाद पालतु जानवर को ट्रेन के लगेज वैन में जगह मिलेगी।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक