सूचना के अधिकार हुआ खुलासा

जी हां भारतीय रिजर्व बैंक में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गिनती हो रही है। इस बात का खुलासा का हाल ही में सूचना के अधिकार तहत दाखिल अर्जी में हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने जवाब में खुलासा किया है कि अभी भी बंद हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों की गिनती हो रही है।

बंद हुए 500 और 1000 रुपये के नोट अभी भी यहां ग‍िने जा रहे,rti में हुआ खुलासा

नंबर के मुताबिक गिनती हो रही

सभी नोटों की उनके नंबर के मुताबिक गिनती की जा रही है। उनके अंकों और सीरीज को तेजी से मिलाया जा रहा है। नोटों के मिलान का काम अभी काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में असली व नकली नोटों की भी पहचान की जा रही है। बैंक कर्मियों के साथ ही इस काम में करीब 59 मशीनें लगी हैं।

बंद हुए 500 और 1000 रुपये के नोट अभी भी यहां ग‍िने जा रहे,rti में हुआ खुलासा

जल्द पूरी होगी नोटों की गिनती

बतादें कि 30 जून 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक पास करीब 15.28 लाख करोड़ मूल्य के पुराने नोट पहुंचे हैं। इस संबंध में केंद्रीय बैंक का कहना है कि नोट बंदी का यह बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बतादें कि नवंबर 2016 में देश में 500 और 1 हजार रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया गया था।

आईटीसी करेगी यूपी में करोड़ों का निवेश, लाएगी रोजगार की बहार

Business News inextlive from Business News Desk