वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

ALLAHABAD: 63वीं उत्तर प्रदेश विद्यालयीय एथलेटिक्स और भारोत्तोलन प्रतियोगिता के शानदार और सफल आयोजन के लिए बुधवार को विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया। वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मंडल माया निरंजन ने कहा कि शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने जिले में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए सभी प्रिंसिपल व शारीरिक शिक्षा के टीचर्स की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मंडल मोहम्मद इब्राहीम ने की।

टीचर्स के चेहरे पर दिखी खुशी

शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए जनपदीय विद्यालयीय खेलकूद समिति की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इस मौके पर संत रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सम्मान पाने के बाद शिक्षकों व प्रिंसिपल के चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिखी। सम्मान पाने वालों में बृजेश कुमार शर्मा, अनय प्रताप सिंह, मुरार जी त्रिपाठी, त्रिभुवन प्रसाद पाठक, विद्या शर्मा, रामसेवक सिंह, अंजुम अफसा, अंजान सेंगर, डॉ। नंदिनी तिवारी, डॉ। योगेश चन्द्र त्रिपाठी, रणजीत सिंह,नलिनी सिंह, इंदु सिंह, सुधा वाशिंगटन, राखी चौधरी समेत सभी स्कूलों के कोच शामिल रहे। कार्यक्रम के डीडीआर मोहम्मद इब्राहीम ने स्वागत व ब्रिजेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ। जय प्रकाश शमा, रविन्द्र मिश्र समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।