PATNA: पटना एम्स में ख्ब् घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराने के सवाल पर हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन एवं न्यायाधीश सुधीर सिंह की खंडपीठ ने देविका विश्वास की ओर से दायर लोकहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए जवाब मांगा। याचिकाकर्ता ने बताया कि फुलवारीशरीफ में एम्स की स्थापना बिहार के लोगों को चौबीस घंटे बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। अभी तक अस्पताल अपने उद्देश्य को पूरा करने में विफल है। मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।