प्रतिष्ठित हस्तियां थीं मौजूद

इस अवसर पर रोहित बाल, तरुण शिन्हे, वाइस चांसलर प्रोफेसर एस ए बारी (कुवेंपू यूनिवर्सिटी), प्रोफेसर एम वेंकटेष्वरालु (निदेशक, डिस्टैंट एजुकेशन), श्री मोहम्मद बेलो (एंबेसी ऑफ नाइजीरिया), एंबेसडर एरिक्सन (एंबेसी ऑफ आईसलैंड), वंदना भार्गव (ज्यूलरी डिजाइनर), सिल्वी (सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट), सोनिया जेटली (डिजाइनर), मंजीत भुल्लर (इंटीरियर डिजाइनर), लिपिका सूद, तनुजा बीके (आर्किटेक्ट), पल्लवी मोहन (डिजाइनर) व कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं.

'भारतीय इतिहास व संस्कृति बेहद समृद्ध'

जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक श्री आर सी दलाल ने कहा, ’’भारत की कला में काफी विविधता होने के साथ ही यहां का इतिहास व संस्कृति भी बेहद समृद्ध है. भारत के हर राज्य की कला में वहां विभिन्न साम्राज्यों का प्रभाव स्पष्ट दिखता है. भारतीय कला में तेजी से आ रही गिरावट के बावजूद भविष्य उम्मीदों से भरा हुआ है. इस प्रदर्शनी का थीम ’ रिस्पॉन्सिबिलिटी’रखने के पीछे उद्देश्य गुमनामी के अंधेरे में विलुप्त होती इस शानदार धरोहर को सहेजना और सुरक्षित रखना है. अपने छात्र डिजाइनरों में इतनी प्रतिभा और जिम्मेदारी देखकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने विलुप्त होती कला, हस्तशिल्प एवं भारतीय परिधानों को इंस्टॉलेशन के तौर पर सामयिक रूप देकर बेहद खूबसूरत और शानदार कलेक्शन पेश किया है. कुल मिलाकर इससे ’ रिस्पॉन्सिबल डिजाइनरों’की नई पीढ़ी कारोबारी दुनिया में कदम रखेगी.’’

'उभरते हुए डिजाइनरों के साथ काम करना बेहद मजेदार'

इस आयोजन के बारे में श्री रोहित बाल (डिजाइनर एवं मेंटर, फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट) ने कहा, ’’इन उभरते हुए डिजाइनरों के साथ काम करना बेहद मजेदार अनुभव था और “रोहित बाल कोर ग्रुप” फैशन की दुनिया में प्रयोगों एवं नवप्रर्वतन के नए मानक स्थापित करेगा. अगर मैं यह कहूं कि यह भारत में मौजूद बेहतरीन फैशन प्रतिभाओं में से हैं, तो गलत नहीं होगा. जेडियंस में बहुत प्रतिभा है और इस तरह का शानदार मंच मिलने से उन्हें उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ विचारों का आदान-प्रदान और उद्योग के नए चलन से वाकिफ होने का बेहतरीन मौका भी देता है.’’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने स्टूडेंट्स से की बातचीत

इस अवसर के बारे में प्रीमिया ग्रुप के सीएमडी एवं जेडी इंस्टीट्यूट के इंटीरियर डिजाइन डिपार्टमेंट के मेंटर श्री तरुण शिन्हे ने कहा, “इस काम से छात्र डिजाइनरों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में मदद मिली. छात्रों ने भी अपने सीमित दायरे से बाहर निकलकर डिजाइन में रचनात्मकता और नवप्रवर्तन को शानदार तरीके से पेश किया”. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी अपनी फिल्म के प्रमोशन से समय निकालकर संस्थान के छात्रों से बातचीत की और उन्हें भविश्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

अक्षय कुमार को स्टाइल आइकॉन का पुरस्कार

संस्थान के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दलाल ने सभी जेडियंस की तरफ से अक्षय कुमार को ’स्टाइल आइकॉन’ का पुरस्कार प्रदान किया. आखिरकार पुरुषों के लिए परिधान डिजाइन करने वाले डिजाइनरों में अक्षय कुमार की काफी मांग रहती है. संस्थान के छात्रों को प्रेरित करने और उन्हें उद्योग के दिग्गजों के साथ मिलने-जुलने का अवसर प्रदान करने के लिए यह पुरस्कार हर साल आयोजित किए जाते हैं. जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी भविष्य के डिजाइनर तैयार करने और विश्वस्तरीय डिजाइनर पेश कर उद्योग की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.