- पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया, पचास हजार रुपये का था इनाम

- शामली में फैलाई थी दहशत, घरों में फेंकता था धमकी भरे पर्चे

- 25 मुकदमे थे दर्ज, मुजफ्फरनगर में डकैती डालने जा रहा था

LUCKNOW :

महज साल भर पहले सहारनपुर के शामली में जिस अपराधी के आतंक से पुलिस भी खौफ खाती थी, उसे रविवार को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। शामली में आतंक का पर्याय बन चुके पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश फुरकान की इतनी दहशत थी कि उसकी वजह से हिंदू परिवारों ने पलायन शुरू कर दिया था। जो अपना घर-बार छोड़कर नहीं जाना चाहते थे, उनके घरों में फुरकान वसूली देने अथवा इलाका छोड़ देने के धमकी भरे पर्चे फिंकवा देता था। इसके बाद से यूपी एसटीएफ उसकी लगातार तलाश कर रही थी। रविवार को मुजफ्फरनगर में डकैती डालने के इरादे से निकले फुरकान की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी और एसटीएफ और मुजफ्फरनगर पुलिस की गोलियों से उसके आतंक का अंत हो गया।

मेरठ यूनिट को मिली सफलता

दरअसल एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसटीएफ की मेरठ यूनिट लगातार फुरकान के बारे में जानकारियां एकत्र कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि वह रविवार को अपने साथियों के साथ बाइक पर मुजफ्फरनगर के बुढाना थानाक्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने आने वाला है। सूचना पर एसटीएफ ने बुढाना पुलिस व मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच के साथ एफसीआई गोदाम एवं मुर्गी फार्म के आसपास घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद बड़कता रोड पर नहर की पुलिया के पास बाइक पर सवार पांच बदमाश आते दिखे। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोके जाने का प्रयास करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और खेतों में छिपने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। फायरिंग बंद होने के बाद टीम को खेत में एक बदमाश घायल अवस्था में पड़ा दिखायी दिया जिसकी पहचान कुख्यात इनामी अपराधी फुरकान के रूप में हुई। वहीं बाकी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गये। फुरकान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मालूम हो कि फुरकान पर ख्भ् मुकदमे दर्ज थे। एसटीएफ ने घटनास्थल से कई असलहे, कारतूस और एक बाइक बरामद की।