- राजधानी के 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिली एनआईटी समेत देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में जगह

LUCKNOW: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बुधवार को जेईई (मेंस) की ऑल इंडिया रैंकिंग जारी कर दी। जेईई की जारी ऑल इंडिया रैंक में रचित गर्ग ने 376 रैंक हासिल कर एनआईटी जैसे देश के अच्छे इंजीनियरिंग संस्थान में अपनी सीट निर्धारित कर ली है। इसके अलावा मो। अब्बास जैदी, अमृत सिंघल, प्रत्यूष गर्ग, अपूर्व पांडेय, सुयश, कृष्णा चन्द्रा समेत भारी संख्या में टॉपर्स ने अच्छी रैंक पाकर देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में सीट अपने नाम की है।

एक साथ आईआईटी व एनआईटी की काउंसिलिंग

इस बार आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया एक साथ आयोजित कराई जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी-2015 को दी गई है। सीबीएसई के नॉर्मेलाइजेशन फार्मूला के तहत जेईई (मेंस) और बोर्ड के मॉ‌र्क्स के आधार पर ही जेईई (मेंस) की ऑल इंडिया रैंक तैयार की गई है।

पांच जुलाई तक भरनी होगी च्वाइस

उधर जेईई मेंस की ऑल इंडिया रैंक जारी होने के साथ ही सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी कर दी गई। पांच जुलाई तक स्टूडेंट्स को ऑनलाइन च्वॉइस भर सकेंगे। सात जुलाई से सीट सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी। इसे चार चरणों में 26 जुलाई तक पूरा किया जाएगा।

यह है काउंसिलिंग का कार्यक्रम

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वॉइस फिलिंग - 1 से 5 जुलाई तक

मॉक सीट एलॉकेशन का ट्रायल - चार जुलाई को

सीट एलॉकेशन पहला राउंड - सात जुलाई

सीट ऐक्सेप्टेन्स पहला राउंड - आठ से 12 जुलाई

सीट एलॉकेशन दूसरा राउंड - 13 जुलाई

सीट ऐक्सेप्टेन्स दूसरा राउंड - 14 से 17 जुलाई

सीट एलॉकेशन तीसरा राउंड - 18 जुलाई

सीट ऐक्सेप्टेन्स तीसरा राउंड - 19 से 21 जुलाई

सीट एलॉकेशन चौथा राउंड - 22 जुलाई

आईआईटी में सेशन की शुरुआत - 22 जुलाई

सीट ऐक्सेप्टेन्स तीसरा राउंड - 23 से 26 जुलाई

एनआईटी समेत अन्य में ऑनलाइन फिजिकल रिपोर्टिग - 23 से 26 जुलाई

एनआईटी में सेशन की शुरुआत - 27 जुलाई