ऐसे देखें इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का रिजल्ट

-www.indianintelligencetest.com या www.inextlive.com पर लॉग इन करें.

-रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.

-अपना रोल नंबर डालें और व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.

-अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है, तो ‘फारगॉट रोल नंबर’ पर क्लिक करें और अपने डिटेल्स भरें.

-अगर आपने सही रोल नंबर भरने के बाद व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक किया है, तो आप ‘अपडेट इनफॉर्मेशन’ विंडो पर पहुंच जाएंगे. यहां पर गलत या अधूरी जानकारी को सही करके भरें और ‘अपडेट एंड व्यू रिजल्ट’ बटन पर क्लिक करें.

-प्रिंट/डाउनलोड बटन पर क्लिक करके स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं या इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह से स्टूडेंट्स को उनकी मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट रिपोर्ट और स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी.

-आप अपने सवाल हमें info@indianintelligencetest.com पर मेल कर सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

8 राज्यों के 36 शहरों में आयोजन

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का आयोजन देश के 8 राज्यों के 36 शहरों में 5 फरवरी को कराया गया था. इस टेस्ट में 55,000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था. इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है, ताकि वह सही दिशा में करियर का चुनाव कर सकें और अपनी पढ़ाई को भी उसी दिशा में आगे बढ़ा सकें. इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट को मल्टीपल इंटेलीजेंस (एमआई) टेस्ट के प्रारूप पर आयोजित किया गया था जिसमें अलग-अलग प्रकार के सवालों के जरिए बच्चों की रुचि और तार्किक क्षमता को आंका जाता है.

पैरेंट्स ने किया बच्चों को प्रोत्साहित

जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने इस टेस्ट का आयोजन मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन, बीएचयू-आईआईटी के सहयोग से किया था. देश की प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कोचिंग संस्था बंसल क्लासेज इस टेस्ट की नॉलेज पार्टनर थी. टेस्ट में बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और पैरेंट्स ने भी बच्चों को टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. टेस्ट स्कूल व ओपेन कैटेगरी में आयोजित किया गया था. कल के अंक में आप पढ़ेंगे उन बच्चों के बारे में जो इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में अलग-अलग क्लास कैटेगरी में ओवरऑल टॉपर बने हैं.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk