--TET के हजारों कैंडीडेट्स को दो साल से रिजल्ट का इंतजार

- डिप्टी CM से मिले संस्कृत यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, लगाई गुहार

VARANASI

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के छह सब्जेक्ट का रिजल्ट जांच के फेर अब भी फंसा हुआ है। जबकि सन् ख्0क्भ् में टोटल ब्भ् विषयों में परीक्षा कराई गई थी। इसमें प्रवक्ता के क्8 विषय व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के ख्7 सब्जेक्ट शामिल है। फ्9 विषयों का परिणाम जारी किया जा चुका है। वहीं टीजीटी के हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सिलाई-कताई व बुनाई विषयों के हजारों अभ्यर्थियों को रिजल्ट का अब भी इंतजार है। इस संबंध में संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल गत दिनों लखनऊ में उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा विज्ञान प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ। दिनेश शर्मा को एक पत्रक सौंपा। इसमें कहा गया है कि टीईटी की परीक्षा ब्भ् विषयों में ख्भ् जनवरी ख्0क्भ् में कराई गई थी। ख्0क्म् में फ्9 विषयों का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसके आधार पर कई अभ्यर्थियों की नौकरी भी लग चुकी है। वहीं संस्कृत सहित अन्य छह विषयों का परिणाम रोक दिया गया जो अब तक जारी नहीं किया जा सका। उप मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि छह विषयों का रिजल्ट जांच में फंसा हुआ है। इसकी जांच करा कर जल्द रिजल्ट घोषित कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राम कृष्ण द्विवेदी, विकास कुमार द्विवेदी, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय व सुरेंद्र तिवारी शामिल रहे।