एप्पल लायेगा यह टैबलेट
खबरों के मुताबिक, अमेरिका की कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल अगले साल तक 12.9 इंच की डिस्प्ले वाला टैबलेट लॉन्च कर सकती है. हालांकि एप्पल के लिये यह एक बहुत बड़ा कदम होगा कि वह 9.7 इंच की स्क्रीन से सीधे 12.9 इंच तक पहुंच गया. आपको बता दें कि एप्पल ने इस बिग स्क्रीन का आइडिया पिछले साल ही बना लिया था. लेकिन अब कंपनी ने यह निश्चित कर लिया है कि वह अपने iPad सीरीज को रिफ्रेश करेगी. गौरतलब है कि एप्पल के टैबलेट काफी फेमस माने जाते हैं, लेकिन इनवेस्टर्स और एनालिस्ट का मानना है कि पिछले कुछ महीनों से एप्पल की घटती सेल एक बहुत बड़ी समस्या का संकेत है.

iPad की सेल है बड़ा फैक्टर

एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक का कहना है कि हमारी कंपनी के लिये iPad की सेल का खास रोल है. उनका कहना है कि हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में 'मार्केट साफ्टनर्स' एक बड़ा इश्यू है, लेकिन iPad की परफॉर्मेंस कर बात करें तो इसमें कुछ भी गलत नहीं दिख रहा. इसके साथ ही कुक ने कहा कि,'हम टैबलेट की कैटेगरी में कुछ नया बदलाव करना चाहते हैं, इसी के तहत हमने 12.9 इंच का टैबलेट बनाने का विचार कर रहे हैं और इसके साथ ही हम इसको जल्द ही पूरा कर लेंगे.'

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk