बीड़ी कंपनी से की वसूला

ALLAHABAD: नैनी के छोटा भाई मुन्नू भाई एंड कंपनी द्वारा बीड़ी की खरीद बिक्री छिपाने के आरोप में सेल्स टैक्स ने फर्म से 107.33 लाख का अर्थदंड वसूला है। यह कंपनी परी, स्पेशल जवान व जवान नाम की बीडि़यों का निर्माण कर रही है। सेल्स टैक्स की टीम ने कर चोरी की सूचना पर कुल पंद्रह टीमों को जांच में लगाया था। जिसमें पाया गया कि खरीद व बिक्री कर की चोरी की जा रही थी। यहां से 55 से अधिक संदिग्ध रजिस्टर व सौ से अधिक लूज परचे सीज किए गए थे। इस प्रकार एक जांच के बाद इलाहाबाद में जमा होने वाली सबसे बड़ी अर्थदंड राशि ये है। कर चोरी करने के आरोप में व्यापारी को ई वे बिल जारी करने की सुविधा को रोक दिया गया है। अभी तक इस मामले में 45 लाख रुपए जमा होने की उम्मीद है। इसी प्रकार हरियाणा से वाराणसी जा रहे एमडीएफ बोर्ड लदे वाहन को सचल दल की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। शुक्रवार को पाया गया कि वाहन चालक के पास यूपी के बाहर से माल लाने का ई वे बिल मौजूद नही था। अत: वाहन रोक कर माल की कीमत 4.70 लाख रुपए पर 1.70 लाख का अर्थदंड वसूला गया।