- टूंडला- इटावा के बीच फेल हुआ कानपुर शताब्दी का इंजन, 3.45 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची

- पानी और खाने को तरसे पैसेंजर्स

KANPUR: नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आ रही शताब्दी एक्सप्रेस का इंजन शनिवार रात को टूंडला- इटावा के बीच फेल हो गया। इस वजह से ट्रेन कानपुर सेंट्रल 4 घंटे की देरी से पहुंची। जिससे सफर कर रहे पैसेंजर्स बेहाल हो गए। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इटावा से दूसरा इंजन मंगवाने में समय लग गया। इसी वजह से ट्रेन लेट हो गई। वहीं इस दौरान ट्रेन में पानी की किल्लत होने से पैसेंजर्स काफी परेशान हुए।

कई अन्य ट्रेनें भी हुईं लेट

नई दिल्ली से कानपुर के बीच चलने वाली 12034 रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय से नई दिल्ली से चली थी। टूंडला स्टेशन पार करते ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया। ट्रेन के मेन लाइन पर होने की वजह से पीछे चल रही काफी ट्रेनें भी फंस गई। फिरोजाबाद में भी कोई लोकोमोटिव नहीं होने पर इटावा से दूसरा इंजन मंगाया गया। इस दौरान ट्रेन में रेलवे की ओर से इंजन खराब होने की अनाउंसमेंट भी की गई। इंजन बदलने के बाद ट्रेन इटावा ही सवा तीन घंटे की देरी से पहुंची। वहां से रवाना होकर ट्रेन रात 12.33 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। जो अपने निर्धारित समय 20.50 मिनट से 3.43 मिनट की देरी से आई थी।